मां ताप्ती सरोवर में मोटरबोट प्रस्ताव पर श्रद्धालुओं ने जताया विरोध

मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित मां ताप्ती उद्गम स्थल के पवित्र सरोवर में मोटरबोट चलाने के प्रस्ताव को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कड़ा विरोध जताया। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि धार्मिक स्थल की पवित्रता और गरिमा बनाए रखने के लिए इस प्रस्ताव को रद्द किया जाए।

मां ताप्ती का यह उद्गम स्थल हाईकोर्ट द्वारा पवित्र सरोवर के रूप में मान्यता प्राप्त है। प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। वर्तमान में नगर पालिका मुलताई द्वारा सरोवर में दो हस्तचालित नावें और सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, जिनकी मदद से अब तक कई लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

श्रद्धालुओं का कहना है कि मोटरबोट के इंजन से पानी में प्रदूषण फैलेगा, जिससे सरोवर के जलीय जीव और पर्यावरण प्रभावित होंगे। साथ ही, यह कदम पवित्र स्थल की धार्मिक गरिमा को भी ठेस पहुँचाने वाला होगा। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि मां ताप्ती सरोवर को केवल धार्मिक और तीर्थ स्थल के रूप में संरक्षित रखा जाए।

Next Post

3 महीने गायब रहे 860 बाेरे गेहूं; अब इस गोदाम से हुए जब्त

Thu Sep 25 , 2025
. ग्वालियर। रायसेन से ग्वालियर कंट्रोल की दुकानों पर बांटे जाने के लिए भेजा गया गेहूं तीन महीने बाद बरामद हुआ है. खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक गोदाम से 435.71 क्विंटल गेहूं जब्त किया. इसकी बाजार कीमत करीब 11 लाख 70 हजार रुपए बताई जा […]

You May Like