
दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में 3 महिलाओं समेत 4 यात्री घायल, जीआरपी आरोपियों की तलाश में जुटी
कटनी। दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में एक गंभीर घटना सामने आई है। चलती ट्रेन में एक वेंडर ने यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीन महिलाएं और एक पुरुष यात्री घायल हो गए।
घायल यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी। इस दौरान पानी बेचने वाले वेंडर से उनकी बातचीत हुई। वेंडर ने ट्रेन की चेन खींची और उसके कुछ साथी भी ट्रेन में आ गए। इसके बाद उन्होंने यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी एल पी कश्यप ने बताया कि घटना पैंट्री कार के वेंडर और यात्रियों के बीच विवाद से शुरू हुई। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्रयागराज रूट की ट्रेनों में लगातार भीड़ बनी रहती है। इस दौरान कई अवैध वेंडर भी सक्रिय रहते हैं। इन पर कोई कार्रवाई न होने से उनके हौसले बढ़े हुए हैं। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
