
डेयरी व्यवसाय बढ़ाने और हिस्सेदारी का लालच देकर धोखाधड़ी
जबलपुर। डेयरी व्यवसाय बढ़ाने और हिस्सेदारी का लालच देकर विश्वासघात करते हुए जालसाज ने 32 लाख रूपए की चपत लगा दी। पीडि़त की शिकायत पर गढ़ा पुलिस ने धोखाधड़ी की एफ आई आर दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक संजय रजक 23 वर्षीय निवासी गंगानगर सरस्वती स्कूल के पास संजीवनी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे रानीदुर्गावती स्कूल के पास गंगानगर में एमपी ऑनलाइन सेन्टर चलाता है। दोस्त चंदन कॉलोनी निवासी सौरभ दुबे की पंडा की मढिया में गुरुकृपा मेडिकोज नाम से मेडिकल शॉप है। सौरभ के यहां मूलत: नरसिंहपुर करेली निवासी गगन वैष्णव का आना जाना था, जो कुछ समय से गंगा नगर लाल बिल्डिंग में रहता था। इसके चलते सौरभ और गगन की अच्छी पहचान हो गई। गगन ने बताया कि उसका डेयरी और पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय है उसे बढ़ाना चाहता है। इसके लिए उसे रुपयों की आवश्यकता है जो अपने व्यवसाय में पैसे लगाकर हिस्सेदारी देने की बात बताया। डेयरी फार्म को दिखाने ले गया जहां भैंसे गायें बंधी हुई थी। विश्वास मेंं आकर 32 लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद से गंगन वैष्णव ने फोन उठाना बंद कर दिया तब उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया हैं। जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
