उज्जैन। चामुंडा माता मंदिर से मंगलवार सुबह अचानक अनियंत्रित हुई बस रिवर्स आते समय टकरा गई। घटनाक्रम में मंदिर का बोर्ड टूट गया और दो फूल प्रसाद की दुकानों के साथ एक ई रिक्शा और दूध की टंकी से लदी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे से अपरा तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
अतिप्राचीन मां छात्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। शहर के पुराने और नए क्षेत्र को जोडऩे का प्रमुख चौराहा भी है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार सुबह 6.30 बजे के लगभग यादव ब्रदर्स की बस क्रमांक एमपी 13 झेड एम 9945 अचानक रिवर्स स्थिति में तेज गति से आई और मंदिर के बाहर ई-रिक्शा के-साथ दूध की टंकी से लदी बाइक को कुचलते हुए मंदिर की दीवार से लगी दो फूल प्रसादी की दुकान में जा घुसी। हादसा होते ही मंदिर का बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया और अफरा तफरी स्थिति बन गई। गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई।