
सतना।प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 20 फरवरी को प्रातः 6.30 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा सतना आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रभारी मंत्री प्रातः 11.30 बजे एकेएस यूनिवर्सिटी के सभाकक्ष में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक लेंगे। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री दोपहर 2.30 बजे प्रभार के जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिला/पुलिस प्रशासन अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक लेने के उपरांत प्रभारी मंत्री सायं 4.30 बजे पार्टी कार्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री रात्रि 8.50 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
