आरसीबी ने दिल्ली को 141 के स्कोर पर रोका

वडोदरा 17 फरवरी (वार्ता) रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहम (तीन-तीन) की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के चौथे मुकाबले में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स को 141 के स्कोर पर रोक दिया।

आज यहां आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। सातवें ओवर में जॉर्जिया वेयरहम ने जेमिमाह रॉड्रिग्स को स्टंप आउटकर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 22 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (34) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में किम गार्थ ने मेग लैनिंग (17) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण के आगे दिल्ली के बल्लेबाज टिक नहीं खेल सके। ऐनाबेल सदरलैंड (19), जेस जॉनासन (एक), मैरीजान कप्प (12), सेरा ब्राइस (23) और शिखा पांड़े (14), अरुंधति रेड्डी (चार) और राधा याउच (शून्य) पर आउट हुई। दिल्ली की पूरी टीम 19.3 ओवर में 141 के स्कोर पर सिमट गई।

आरसीबी की ओर से रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहम ने तीन-तीन विकेट लिये। किम गार्थ और एकता बिष्ट ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

 

Next Post

मोदी ने हवाई अड्डे जाकर किया कतर के अमीर का स्वागत

Mon Feb 17 , 2025
नयी दिल्ली 17 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परंपरा से हटकर सोमवार को भारत यात्रा पर आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन अहमद अल थानी का स्वागत किया। श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी देते हुए लिखा, “अपने भाई, कतर के अमीर महामहिम शेख […]

You May Like