
सतना।जिले में पहली बार प्रशासन ने हिट एंड रन मामलों को गंभीरता से लेते हुए समीक्षा बैठक आयोजित की। कलेक्टर डॉ. सतीश एस ने बताया कि 2022 से मार्च 2025 तक ऐसे 70 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिनमें से 9 मामलों का निराकरण कर मुआवजा स्वीकृत किया गया। तीन मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और एक घायल को 50 हजार रुपये की सहायता दी गई। शेष प्रकरण पात्रता न होने के कारण निरस्त किए गए। अभी 61 प्रकरण लंबित हैं। कलेक्टर ने डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे को नोडल अधिकारी नियुक्त कर शेष प्रकरणों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
