
रीवा। महापौर अजय मिश्रा बाबा के द्वारा रीवा शहर के गुढ़ चौराह, रानी तालाब ,नया तालाब, बाणसागर तालाब, गुलाब नगर, शारदापुरम, रतहरा एवं कई स्थानों का भ्रमण किया जलनिकासी की समस्या का तत्काल निराकरण कराया।।
शहर में बाढ़ राहत शिविरों केंद्र बनाए गए है। इन शिविरों में नगर निगम के अधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा हैं साथ उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
