जल जीवन मिशन के पाईप लाईन काटने वाले कबाड़ी धराए

चोरी की पाईप जप्त, इन्ही कबाड़ियों से पोकलेन मशीन के बुम के शेष टुकड़े भी जप्त

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 12 फरवरी। मोरवा थाना क्षेत्र के चुरकी गांव से जल जीवन मिशन के पाईप लाईन काटने वाले कबाड़ियों को पुलिस ने दबोचते हुए उनके कब्जे से 1 लाख कीमत की सामाग्री जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह 30 जनवरी को रुद्र दत्त दुबे निवासी लार्डगंज जबलपुर का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम चुरकी फ्लाई ओव्हर के नीचे से होरीजेन्टल डायरेक्शनल ड्रिलिंग कर पाईप लाईन बिछाने का काम मिला है। जिसमें से कुछ पाईप अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई है। जिसपर थाना मोरवा में धारा 303 (2) बीएनएस कायम किया गया। जिस पर थाना प्रभारी मोरवा यूपी सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एएसपी के दिशा-निर्देशन एवं केके पाण्डेय की सतत निगरानी मे अज्ञात चोरो की तलाश की जाने लगी। वही थाना प्रभारी मोरवा यूपी सिंह द्वारा चोरो धरपकड़ के लिए बनाई गई टीम द्वारा कबाड़ व्यवसाय में लिप्त श्याम सुन्दर राठौर को पकड़ा गया था। जिसके द्वारा पोकलेन मशीन के बूम चोरी करने वाले चोरो का नाम बताया गया था। जिन्हे आज पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। जिन्होने बूम के साथ-साथ जल जीवन मिशन की पाईप काटना भी बताये, जिससे चोरी हुयेे पाईपो की बरामदगी की गई। पकड़े गये कबाड़ियों में श्याम के अवाला अर्जुन साकेत पिता कुंज बिहारी साकेत, बुधराम सिंह पिता राजाराम सिंह है। जिनसे दोनों चोरियों का करीब 1 लाख रुपये कीमती सामान जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि एनपी तिवारी, सउनि डीएन सिंह, प्रआर अर्जुन सिंह, संजय परिहार, पतरंग सिंह, आर दशरथ मांझी, सुरेश परस्ते सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Post

देश की सबसे बड़ी पार्टी को भी शिक्षा, स्वास्थ्य पर बात करनी पड़ रही : सिसोदिया

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि “हम सिर्फ़ सत्ता के लिए नहीं आए हैं बल्कि बदलाव के लिए आए हैं और हमें […]

You May Like