मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के सेंथरा अहीर गांव में प्रेमिका के बुलावे पर मिलने पहुंचे एक युवक और उसके दोस्त को प्रेमिका के परिजनों और गांव वालों ने 24 घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा।
भकरौली थाना दिमनी निवासी संदीप जाटव (18) अपने दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने सेंथरा अहीर गांव पहुंचा था। प्रेमिका फिलहाल अपने मामा के घर रह रही थी और उसने ही संदीप को मिलने बुलाया था। लेकिन मुलाकात होने से पहले ही प्रेमिका के मामा रामहरि जाटव, भूपेंद्र और रवि जाटव ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। संदीप के अनुसार आरोपियों ने उसके हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए और फिर लगातार 24 घंटे तक बारी-बारी से मारपीट की। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में गांव के कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला उजागर हुआ। संदीप ने पोरसा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।