बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन के पावर कार से निकला धुंआ, बाद में काबू किया गया

रतलाम, 07 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के ताजपुर-तराना खंड में बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन के फ्रंट पावर कार से अचानक धुंआ निकलने लगा, जिसे तत्काल काबू किया गया। इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है और न ही रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के फ्रंट पावर कार में कल शाम करीब पांच बजे अचानक धुंआ निकलने लगा। हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और न ही कोई ट्रेन प्रभावित हुई है। पावर कार में धुंआ निकलने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गयी, जिसके कुछ देर बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंची। स्थिति सामान्य करने के बाद 18.33 बजे पावर कार को डिटैच कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई तथा कोई ट्रेन भी प्रभावित नहीं हुयी।

Next Post

राहुल देव ने स्वयं को दतिया का 14वां राजा किया घोषित, राजपरिवार विरोध में, समाज से करेंगे निष्कासित

Mon Apr 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया। स्वयं को दतिया का 14वां राजा मानते हुए राहुल देवसिंह ने शहर के हेरिटेज होटल में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ राजतिलक कराया और पगड़ी रस्म की। इस बीच उन्हें नया नाम गोविंदसिंह जूदेव दिया गया। हालांकि […]

You May Like

मनोरंजन