रतलाम, 07 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के ताजपुर-तराना खंड में बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन के फ्रंट पावर कार से अचानक धुंआ निकलने लगा, जिसे तत्काल काबू किया गया। इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है और न ही रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के फ्रंट पावर कार में कल शाम करीब पांच बजे अचानक धुंआ निकलने लगा। हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और न ही कोई ट्रेन प्रभावित हुई है। पावर कार में धुंआ निकलने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गयी, जिसके कुछ देर बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंची। स्थिति सामान्य करने के बाद 18.33 बजे पावर कार को डिटैच कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई तथा कोई ट्रेन भी प्रभावित नहीं हुयी।