नहर में बह गई मासूम, मौत

शहडोल। देवलौंद के चंदोला गांव के रहने वाले पप्पू कोल की दो वर्षीय मासूम बच्ची प्रिंयाशी घर में दादा के दादी के साथ मौजूद थी, माता पिता पास के खेत में रोपा लगा रहे थे, तभी प्रिंयाशी खेलते खेलते घर के पास स्थित नहर चली गई और वह उसमें बहती हुई एक किलोमीटर दूर चली गई। जहां कुछ लोग नहर में नहा रहे थे, लोगों ने देखा कि कोई बच्ची बहती हुए नहर में आ रही है। जिसके बाद नहर में नहा रहे लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी।

Next Post

बंद ताले में की नाग देवता की पूजा, हर साल यही होता आया

Tue Jul 29 , 2025
विदिशा। 11वीं शताब्दी में निर्मित ऐतिहासिक विजय मंदिर जिसे सूर्य मंदिर के नाम से भी जाना जाता है का ताला नाग पंचमी के पावन अवसर पर खोलने की मांग को लेकर सोमवार को सकल हिंदू समाज और सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था […]

You May Like