
शहडोल। देवलौंद के चंदोला गांव के रहने वाले पप्पू कोल की दो वर्षीय मासूम बच्ची प्रिंयाशी घर में दादा के दादी के साथ मौजूद थी, माता पिता पास के खेत में रोपा लगा रहे थे, तभी प्रिंयाशी खेलते खेलते घर के पास स्थित नहर चली गई और वह उसमें बहती हुई एक किलोमीटर दूर चली गई। जहां कुछ लोग नहर में नहा रहे थे, लोगों ने देखा कि कोई बच्ची बहती हुए नहर में आ रही है। जिसके बाद नहर में नहा रहे लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी।
