राजनीतिक द्वेष या झूठी शिकायत

अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला बैरंग लौटा

 

शहडोल। जिले के धनपुरी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 7 में नगर पालिका कर्मचारी और राजस्व अमले की टीम बुलडोजर, ट्रैक्टर आदि वाहनों के साथ यहां हो रहे निर्माण कार्य को रोकने और अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गई, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के द्वारा मनमानी की जा रही है, और झूठी शिकायत पर नगर पालिका की टीम यहां पर अतिक्रमण हटाने आई है, मौके पर वैसी स्थिति है ही नहीं, इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारी और स्थानीय लोगों के बीच जमकर कहा सुनी भी हुई, कांग्रेस नेताओं ने नगर पालिका प्रशासन पर कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी रही महिला के खिलाफ कार्यवाही करने का आरोप लगाया, हालांकि स्थानीय जनों के द्वारा नगर पालिका के कर्मचारियों को जब मौके की सच्चाई से अवगत कराया गया तो पालिका की टीम और साथ आया ट्रैक्टर तथा बुलडोजर बिना कोई कार्यवाही किये ही वापस लौट गया, यह बताया गया कि नगर पालिका प्रबंधन को किसी के द्वारा झूठी शिकायत दी गई थी, लेकिन मौके पर तस्दीक करने के बाद बिना किसी कार्यवाही के बुलडोजर और अमले को वापस लौटना पड़ा।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पालिका के द्वारा राजस्व व नपा के हक की भूमि बताकर जिस स्थान पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए बुलडोजर पहुंचा था, वह निजी स्वामित्व की भूमि है और करीब 5 दशक पूर्व से परिवार यहां पर निवासरत है, यह भी बताया गया कि करीब 5 दशक पूर्व जब कोल इंडिया के द्वारा इस क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा था तो इसी भूखंड के कुछ हिस्से को कोल प्रबंधन ने अधिग्रहण करने के बाद मुआवजा भी दिया था, ऐसी स्थिति में उनकी भूमि जो दशकों से उनके पुरखों के नाम पर थी आज नपा या राजस्व की कैसे हो गई, इस मामले में यह भी बताया गया कि कुछ लोगों के द्वारा राजनीतिक द्वेष के कारण नपा प्रबंधन को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता कुछ और है स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका के अध्यक्ष और सीएमओ से इस संदर्भ में जांच करने के बाद कार्यवाही की मांग भी की।

जब नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा तो दर्जनों लोग वहां पर पहुंच गए, कांग्रेस के पूर्व नपा उपाध्यक्ष संतोष सिंह और कांग्रेस नेता इबरार खान के साथी पूर्व पार्षद व भाजपा नेता अनिल यादव और अन्य दर्जनों लोग भी मौके पर थे उन्होंने बताया कि लगभग ढाई साल पहले नपा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हार गए थे और वर्तमान पार्षद उसको लेकर अपने मन में खुन्नस रखते हैं यही कारण है कि परिषद को गुमराह करके राजनीतिक द्वेष के फेर में वर्तमान पार्षद के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस नेत्री को निशाना बनाया गया।

नगर पालिका का अमला या तो अधूरा ज्ञान लेकर मौके पर पहुंचा था या फिर बीते माह संकट मोचन चौराहे पर यादव परिवार के यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका के अमले को जिस तरह जमकर किरकिरी का सामना करना पड़ा था, शनिवार को भी नपा के कर्मचारी को वही सब एक बार फिर झेलना पड़ गया, स्थानीय राजनीति के फेर में नपा का राजस्व अमला पीस गया, वहीं नपा के जिम्मेदारों की भी जमकर किरकिरी हुई, यह भी बताया गया कि इस मामले में एक ही परिवार के दो लोगों के बीच में विवाद हुआ था और उसी के द्वारा पहले शिकायत की गई, यह मामला शनिवार को अमलाई थाने भी पहुंचा, लेकिन बाद में शायद दोनों के बीच सुलह हो गई और वार्ड के पार्षद और नपा को नाहक में किरकिरी झेलनी पड़ी।

Next Post

भारत विश्व गुरू बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   *भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने चैंबर में केंद्रीय बजट पर संगोष्ठी को किया संबोधित* ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने मप्र चेम्बर ऑफ कामर्स में आयोजित केंद्रीय बजट […]

You May Like

मनोरंजन