घटना से दुखी दिखे उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा

उज्जैन: फोर्स की सुरक्षा और हालात को लेकर हमेशा चिंतित रहने वाले उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा हाल ही की घटना जिसमें पुलिस की गाड़ी शिप्रा में गिरी और टीआई की मौत हुई उससे बेहद दुखी नजर आए।

मौके पर पहुंचकर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि फोर्स का मनोबल और सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Next Post

लालियापुरा में पिछले 3 दिनों से भरा है पानी, मुरार नदी का जलस्तर बढ़ने से घरों में भर रहा पानी

Sun Sep 7 , 2025
ग्वालियर: अलापुर और रमौआ बांध से निकल रहे पानी के कारण मुरार नदी के किनारे बने मकानों पर खतरा बढ़ गया है। वहीं ललियापुरा के हालात 3 दिनों के बाद भी नहीं सुधरे हैं। जल निकासी होने की स्थिति में बीमारियां बढ़ने की संभावना है। संतर फैक्ट्री की ओर से […]

You May Like