भारत विश्व गुरू बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है

 

*भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने चैंबर में केंद्रीय बजट पर संगोष्ठी को किया संबोधित*

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने मप्र चेम्बर ऑफ कामर्स में आयोजित केंद्रीय बजट संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध होने से शिक्षा का स्तर अच्छा होने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन इलाज आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। भारत विश्व गुरू बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आयुष्मान योजना से ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ है।

संगोष्‍ठी को प्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्‍न सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्‍यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने भी संबोधित किया।

तावडे ने कहा कि आयुष्मान योजना से गरीबों को पांच लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दे रही है। पिछले दस वर्षों में डायरेक्ट बेनेफिट और इनडायरेक्ट बेनिफिट दोनों तरीकों से देश की जनता को लाभ मिल रहा है। आयुष्मान योजना का लाभ मिलने से गरीब लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं, इसका फायदा यह हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी हेल्थ इंफ्रास्ट्रचर तेजी से मजबूत हुआ है। यह इनडायरेक्ट बेनिफिट है। केंद्र सरकार की किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि और मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना, उज्जवला, सड़क, रेलवे जैसी योजनाएं डायरेक्ट बेनीफिट योजना हैं। ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक भी बड़े शहरों के वरिष्ठ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श कर गरीबों का और बेहतर उपचार कर पाएंगे।

*एयरपोर्ट शुरू होने से शहर ह अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी*

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावडे ने कहा कि देश में 170 नए एयरपोर्ट शुरू हो रहे हैं। नए एयरपोर्ट शुरू होने का मतलब दो पायलट और 6 एयरहोस्टेस को रोजगार मिलना नहीं है। एयरपोर्ट के पास बाजार विकसित होगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी, होटल, चाय-नाश्ते की दुकानें भी चलेंगी। इन सभी क्षेत्रों में कार्य करने वाले अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, उनकी कमाई बढ़ेगी तो ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी। पिछले दस वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था को बहुत मजबूती मिली है। भारत वर्तमान में विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। देश विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसके बाद हम विश्व की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएंगे। पिछले दस वर्षों में देश में जो विकास कार्य हुए हैं, यह भारत को विश्व गुरू बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

*ग्वालियर का विकास निरंतर जारी है- प्रद्युम्न सिंह*

उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हम सबसे ज्यादा स्नेह, प्यार माता-पिता या बेटा-बेटी से करते हैं और इसके लिए उनके अनुकूल वातावरण बने, जब अच्छे लोग ज्यादा होंगे, हॉस्पिटल अच्छे होंगे, स्कूल अच्छे होंगे, कानून व्यवस्था अच्छी होगी तो हमारे माता-पिता और बेटा-बेटी भी सुरक्षित रहेंगे और ये काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व हमें मिल रहा है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि ग्वालियर के लिए बजट का बहुत बडा पार्ट मिला है खासकर रेलवे विभाग में। ग्वालियर रेलवे स्टेशन में बजट के लिए कोई कमी नहीं आएगी।

इस अवसर पर पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर, ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, जिला प्रभारी अरुण चतुर्वेदी मंचासीन रहे। संगोष्ठी का संचालन कार्यक्रम संयोजक अजय सिंघल एवं आभार सह संयोजक राजू सेठ ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शहर के व्यापारीगण व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Next Post

जैन मंदिर मुरार के चुनाव : दिनेश जैन 119 मतों से जीतकर बने अध्यक्ष

Mon Feb 17 , 2025
  *दिनभर चले मतदान में कुल 1,169 मतदाताओं में से 8,58 सदस्यों ने किया मताधिकार का उपयोग* ग्वालियर। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर कमेटी मुरार के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए आज रविवार को हुए मतदान में दिनेशचंद जैन ऐंसाह विजयी घोषित किए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेशचंद जैन ऐंसाह […]

You May Like