कमी मिलने पर लगाई फटकार, कार्यकारिणी समिति की ली बैठक, जेनरेटिक लैब स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया
नवभारत न्यूज
रीवा, 14 फरवरी, चिकित्सा शिक्षा के संचालक अरूण कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने संजय गांधी अस्पताल, गांधी मेमोरियल एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे. जहा कमिया मिलने पर जमकर फटकार लगाते हुए सुधार की हिदायत दी.
इसके बाद श्यामशाह मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में शामिल हुये. बैठक में 15 एजेंडों पर चर्चा हुई. विभागाध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा कर मरीजों के बेहतर उपचार से संबंधित जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने के लिये आवश्यक उपकरणों की जानकारी मांगी. इस दौरान डीएमई ने मेडिकल कॉलेज की भूमि का सीमांकन अब तक न होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने संबंधित अधिकारी को जमकर फटकार लगाया. साथ ही कहा कि जल्द से जल्द भूमि का सीमांकन कराये. कब्जे वाली भूमि को खाली कराया जाये. इसके लिये कलेक्टर से समन्यवय स्थापित करें. इसमें लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से जेनरेटिक लैब स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया था. जिसकी डीएमई ने सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लैब के लिये स्थापित चिन्हित कर उसमें आने वाले व्यय की जानकारी दें. जिसे शासन स्तर से पास कराया जायेगा. इससे यहां पर शोध कार्य में मदद मिलेगी. इसके पूर्व डीएमई ने अस्पतालों का निरीक्षण करते हुये मरीजों के उपचार को बेहतर करने का निर्देश भी दिया. अस्पताल के कोने-कोने का निरीक्षण डीएमई ने किया. दवा स्टोर का निरीक्षण के दौरान मिली कमी पर नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि मरीजो को बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करे. मरीज किसी तरह से परेशान न हो, लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान डीएमई के साथ डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. अक्षत श्रीवास्तव, डॉ. रामभिलास दुबे, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.