सुमित मिश्रा के समक्ष 3 करोड़ रुपए एकत्रित करने की चुनौती

सियासत

नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित मिश्रा के समक्ष इंदौर इकाई से 3 करोड़ रुपए एकत्रित करने की पहली चुनौती सामने आई है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आजीवन सहयोग निधि एकत्र करने का अभियान शुरू किया जा रहा है. इस बार इंदौर शहर से 3 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे स्थानीय इकाई द्वारा निर्धारित किया गया है. हालांकि, इस लक्ष्य को अभी प्रदेश इकाई की मंजूरी मिलनी बाकी है. भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में इस महत्वपूर्ण अभियान को मंगलवार से शुरू करने पर प्रारंभिक चर्चा हुई, जिसमें तय किया गया कि इसे पार्टी संगठन द्वारा अपने सभी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संचालित किया जाएगा.

पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने इंदौर शहर से 3 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित करने का फैसला लिया है. पिछली बार जब यह अभियान चलाया गया था, तब इंदौर से 6.44 करोड़ रुपये की राशि तत्कालीन अध्यक्ष गौरव राणदिवे के नेतृत्व में संग्रहित की गई थी. इस बार अभियान के संयोजक के रूप में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को नियुक्त किया गया है, जबकि जवाहर मंगवानी और पराग लोंढे को सहप्रभारी बनाया गया है.भाजपा द्वारा इस अभियान के तहत 12 फरवरी को लाभ मंडपम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने संबोधित किया. अभियान के प्रदेश संयोजक गोपीकृष्ण नीमा का कहना है कि वर्तमान लक्ष्य नगर इकाई द्वारा तय किया गया है, जिसकी अभी प्रदेश इकाई से पुष्टि होना बाकी है. बीजेपी इंदौर नगर कार्यालय के वार्षिक खर्चों के विश्लेषण के आधार पर ही इस लक्ष्य को निर्धारित किया जाता है.

Next Post

चोरल टनल के कारण 12 सौ करोड़ की फोरलेन सड़क काम अधूरा

Thu Feb 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रामीणों के विरोध से रुका हुआ है टनल का काम इंदौर:इंदौर इच्छापुर फोर लेन सड़क पर चोरल गांव की टनल का काम अधूरा पड़ा है. गांव में रहवासियों के विरोध के कारण टनल का काम लंबे समय […]

You May Like