नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एमसीएसके) के कार्यकाल को तीन वर्ष तक बढ़ाने की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय सफाई कर्मियों की कार्य स्थिति में सुधार लाने के साथ-साथ उनके सम्मानजनक जीवन और सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने में भी सहायक होगा।
श्री शाह ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार सफाई कर्मियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इसी दिशा में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के कार्यकाल को तीन वर्ष तक बढ़ाने की मंजूरी दी।
उन्होंने कहा,“यह निर्णय सफाई कर्मियों की कार्य स्थिति में सुधार लाने के साथ-साथ उनके सम्मानजनक जीवन और सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने में भी सहायक होगा। सफाई कर्मियों के जीवन में परिवर्तन लाने वाले इस निर्णय के लिए मोदी जी का आभार।”
गौरतलब है कि सरकार ने सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए गठित सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल तीन साल बढ़ा दिया है।
सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।