वाहन में क्रूरता पूर्वक मवेशियों का परिवहन, पिकअप सहित 13 मवेशी जब्त

सतना: पशुओं का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने वाले आरोपियो की पिकप सहित 13 नग भैस पडा को मझगवां पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया ।थाना प्रभारी मझगवां आदित्य नारायण सिंह धुर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुओं को क्रूरता पूर्वक पिकप वाहन में भरकर परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने कार्यवाही की।

पमरिया बाबा तिराहा बाईपास मझगवां में पिकप वाहन क्रमांक एमपी 19 जेड एम 6583 को चेक किया गया जिसमें 13 नग भैस पडा क्रूरत पूर्वक हाथ पैर मुंह रस्सी से बंधे पाये गए। जिसे देखते हुए आरोपी नीरज कोल पिता लखन उर्फ लखनुआ कोल उम्र 32 साल एवं आरोपी नसीम खान पिता जहीर अहमद उर्फ जादिर उम्र 45 साल दोनों निवासी ग्राम मरवा जैतवारा के कब्जे से पिकप वाहन सहित 13 नग भैस पडा जप्त कर लिया गया। आरोपियो के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Next Post

डायपर गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, दम घोंटते धुएं से मल्टीवासी दहशत में

Sun Oct 26 , 2025
इंदौर:खातीवाला टैंक क्षेत्र के वीर सावरकर नगर स्थित प्रकाश पैलेस अपार्टमेंट के बेसमेंट में देर रात भीषण आग लग गई थी, अनिल और सुनील प्रेमचंदानी के डायपर गोदाम में आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे बेसमेंट में घना धुआँ फैल गया और इमारत के रहवासियों में अफरा-तफरी मच गई.सूचना पाते […]

You May Like