बैठक कक्ष में आ गया अजगर

जबलपुर: गढ़ा थानांतर्गत पिसनहारी मढिया क्षेत्र निवासी रामेश्वर सिंह के घर में सुबह अचानक एक अजगर का ढाई फीट लंबा बच्चा धीरे धीरे रेंगते हुए घर के बैठक कक्ष में प्रवेश कर गया, जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई।

रामेश्वर सिंह ने गढ़ा थाने में सूचना दी, थाने से सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

Next Post

एक भक्त जो रोज फूलों से सजाता है माँ का दरबार

Mon Jul 21 , 2025
सिवनी: शास्त्रों में कहा गया है भक्ति के नौ रूप होते हैं उन्हीं में से एक नगर के मंगलीपेठ साकार सिटी रोड सांई मंदिर के सामने निवासी राकेश सोनी कि भगवान के प्रति भक्ति की ऐसी लगन लगी है कि वह नगर के चार-पांच मंदिरों में प्रतिदिन जाकर अपने साथ […]

You May Like