पुलिस की सख्ती के बावजूद एक पब में झूमे युवा

वीडियो वायरल होने पर पुलिस कर रही जांच

इंदौर:31 दिसम्बर की रात पुलिस की सख्ती के बावजूद पब और बारों में युवक युवती नशे में झुमते हुए दिखाई दिए. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ युवक व युवती नशे में झुमते हुए दिखाई दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब पुलिस उसके आधार पर कार्रवाई करने की बात कर रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार खजराना थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड के डोपा माइन पब में नए साल की पार्टी मना रहे कुछ लड़के और लड़कियां शराब के नशे में झूमते दिखाई दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पार्टी में देर रात तक अश्लील डांस और नशे का माहौल किस तरह का था. जबकि पुलिस कमिश्नर ने शहर के सभी पब और होटलों किसी भी तरह नशे की पार्टियों पर रोक लगा रखी थी. अब पुलिस नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है. 31 दिसम्बर को शहर के पब में नियमों की अनदेखी हुई और प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करने में असफल रहा. वीडियो में नाबालिगों की मौजूदगी और पार्टी के दौरान अश्लील गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं. पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है, जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Next Post

जश्न में होश खो बैठे 30 चालकों पर कार्यवाही

Thu Jan 2 , 2025
नए साल को लेकर अलर्ट मोड में रही पुलिस   जबलपुर: नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में रही। जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटती दिखी। शहर में  40 फिक्स पीकेट्स लगाकर चैकिंग की गई।  शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 चालकों के […]

You May Like