जश्न में होश खो बैठे 30 चालकों पर कार्यवाही

नए साल को लेकर अलर्ट मोड में रही पुलिस
 
जबलपुर: नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में रही। जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटती दिखी। शहर में  40 फिक्स पीकेट्स लगाकर चैकिंग की गई।  शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये वाहनों को जप्त कर प्रकरण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जा रहे हैंं।

वहीं हुड़दंग करने वालों को पुलिस लॉकअप में भेजा गया। तत्वों पर नजर रखने, सादी वर्दी में जवानो को तैनात किया गया है। एक हजार से अधिक का फोर्स तैनता रहा इसके साथ ही शहर के ढाबो एंव पार्को, होटल में जहॉ नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है वहां पर भी पुलिस ने निगरानी की गई।
एसपी ने लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय स्वयं देर रात तक लगाई गयी व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लेते रहे, राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्यवाही के संबंध में निर्देशित करते रहे, इसके साथ ही चैकिंग प्वाइंट पर लगे अधिकारी, कर्मचारी की हौसला अफजाई करते रहे।

Next Post

रंगदारी नहीं देने पर किसान पर हमला, बाइक तोड़ी

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गोसलपुर थाना क्षेत्र में बदमाश ने रंगदारी नहीं देने पर किसान पर बेसबाल से हमला कर उसकी बाइक में तोडफ़ोड़ कर दी।पुलिस के मुताबिक पवन गुप्ता 39 वर्ष निवासी ग्राम आलगौड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि […]

You May Like

मनोरंजन