जबलपुर: नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में रही। जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटती दिखी। शहर में 40 फिक्स पीकेट्स लगाकर चैकिंग की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये वाहनों को जप्त कर प्रकरण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जा रहे हैंं।
वहीं हुड़दंग करने वालों को पुलिस लॉकअप में भेजा गया। तत्वों पर नजर रखने, सादी वर्दी में जवानो को तैनात किया गया है। एक हजार से अधिक का फोर्स तैनता रहा इसके साथ ही शहर के ढाबो एंव पार्को, होटल में जहॉ नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है वहां पर भी पुलिस ने निगरानी की गई।
एसपी ने लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय स्वयं देर रात तक लगाई गयी व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लेते रहे, राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्यवाही के संबंध में निर्देशित करते रहे, इसके साथ ही चैकिंग प्वाइंट पर लगे अधिकारी, कर्मचारी की हौसला अफजाई करते रहे।