जबलपुर: गोसलपुर थाना क्षेत्र में बदमाश ने रंगदारी नहीं देने पर किसान पर बेसबाल से हमला कर उसकी बाइक में तोडफ़ोड़ कर दी।पुलिस के मुताबिक पवन गुप्ता 39 वर्ष निवासी ग्राम आलगौड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कृषि कार्य करता है दोपहर लगभग 2 बजे अपनी मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एमपी 20 एम के 6799 में पीछे दुर्गेश गोटिया को बैठाकर अपने खेत दवाई डलवाने जा रहा था.
जैसे ही राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के खेतों के पास पहुॅचा खम्हरिया तरफ से आ रहे रवि पटैल ने उसे रास्ते मे जबरदस्ती रोक लिया और एक हजार रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो यहंा से आना जाना बंद करवाने एवं जान से मारने की धमकी देने लगा एवं बेसबाल से गाड़ी में तोडफ़ोड़ करते हुये बेसबाल से हमलाकर दाहिने पैर में चोट पहुंचा दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
