ग्वालियर: गिरवाई इलाके में एक महिला की भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की ओर से इस मामले में पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया है। मामला गिरवाई इलाके का है जहां महिला सकुन उर्फ सगुना कुशवाह की भूमि सर्वे क्रमांक 451/1, 451/2 की कुल रकवा भूमि 0.0420 दर्ज है। यह भूमि इमली नाका सिकंदर कम्पू में स्थित है।
पीडि़त महिला का कहना है कि पडोसी उसे उसकी जमीन पर आने से रोकते है। वहीं जब महिला उस पर निर्माण कार्य कराने जाती है तो उसे ना आने की धमकी देने के साथ ही परिवार में किसी वरिष्ठ पुलिस अफसर की बात कहकर झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी भी देते है। महिला के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम के चलते वह तंग आ चुकी है।यहीं नहीं उसने थाना गिरवाई में भी शिकायती आवेदन दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी पूरे मामले को लेकर महिला सगुना कुशवाह ने न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: घाटीगांव पुलिस ने 12वीं की छात्रा को बदनाम कर सगाई तुड़वाने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पकड़ा है। मामला होने की भनक लगते ही आरोपी शहर छोडऩे की तैयारी में था, लेकिन उससे […]