डीजीपी ने ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक

पुलिस की कार्यप्रणाली एवं अपराधों की समीक्षा
कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के दिए निर्देश
इंदौर: मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली एवं अपराधों की समीक्षा हेतु नगरीय पुलिस इंदौर के अधिकारियों की एक बैठक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में ली गयी.उक्त बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय राकेश गुप्ता, अति. पुलिस आयुक्त इंदौर अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित नगरीय इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस उपायुक्तगण, सभी अति. पुलिस उपायुक्तगण तथा सहायक पुलिस आयुक्तगण उपस्थित रहें.

इस दौरान डीजीपी सुधीर सक्सेना ने इंदौर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, माफियाओं एवं संगठित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही आदि सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए, बेहतर क¸ानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण तथा पुलिसिंग के अन्य पहलुओं को और बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव हेतु इंदौर पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया गया. डीजीपी द्वारा विशेष रूप से नारकोटिक्स संबधी अपराधों,साइबर अपराधों, गंभीर अपराधों तथा महिला अपराधों की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि इंदौर की साइबर सेल में भी गए तथा वहाँ साइबर सेल के कार्यों की भी समीक्षा की.
बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत रहें
उन्होंनें इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार से पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत् रहें

Next Post

माता-पिता ने की थी पुत्र की हत्या

Sat May 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एरोड्रम पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश मृतक मां पर ही रखता था बुरी नीयत इंदौर:एरोड्रम पुलिस ने स्कीम नंबर 155 के पास बोरी में मिले अज्ञात शव के सनसनीखेज प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया है. […]

You May Like