श्री राधा रसामृत कथा के प्रथम दिवस निकली शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत

शोभायात्रा में भगवान राधा कृष्ण की मूर्तियां लेकर चले युवा।

पॉच दिवसीय श्री राधा रसामृत कथा का शुभारंभ महा अभिषेक पूजन से हुआ।

पेटलावद:राधे राधे के किर्तन के साथ प्रारंभ हुई शोभायात्रा में भगवान राधा कृष्ण की मूर्तियां और पुराण पोथी और कलश लिये चल रहे यजमान के साथ सैकडों महिला चल रही पांच दिवसीय श्री राधा रसामृत कथा के प्रथम दिन शोभायात्रा का आयोजन रखा गया। शोभायात्रा में सभी लोग भक्ति में झूमते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बेंड की धुन पर किर्तन और भजन के साथ शोभायात्रा निकली।

पौथी व राधे कृष्ण की मूर्तियां लेकर चले यजमान

शोभायात्रा के पूर्व कलश व पौथी का पूजन करवाया गया। जिसका लाभ कांतीलाल और मुकेश गंगाराम परमार परिवार ने लिया। पोथी को उठाने का लाभ भी परमार परिवार ने लिया। इसके साथ ही हेमांग और लोमेश भगवान राधा कृष्ण की मूर्तियां लेकर चल रहे थे। साथ ही कथा प्रवक्ता सुश्री वैष्णवी भट्ट भी पैदल ही चल रही थी।

महिलाओं ने किया गरबा

शोभायात्रा के दरम्यान महिलाओं ने कई स्थानों पर गरबा रास भी किया और लगभग 2 घंटे में शोभायात्रा कथा स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा गुरूद्वारा मंदिर से प्रारंभ हो कर अम्बिका चौक,सुभाष मार्ग, झंडा बाजार, गणपति चौक और पुराना बस स्टेंड होते हुए निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा का स्वागत संजय सोनी, मुकेश सोनी, मनीष सोनी, भट्ट परिवार, रविंद्र दवे परिवार, मनोज जानी परिवार, मुलेवा परिवार सहित मंदिर के पुजारी द्वारा लिया गया।

महाभिषेक से हुआ कथा का शुभारम्भ

शोभायात्रा के मंदिर पर पहुंचने पर भगवान का विशेष महाअभिषेक किया गया।जिसका लाभ यजमान कांतिलाल परमार, मांगीलाल बिलवाल और दीपक सोलंकी परिवार के द्वारा लिया गया।
इसके साथ ही भजन गायकों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कथा के पूर्व सभी भक्तों को फरियाली खिचडी की महाप्रसादी का वितरण किया गया।इसके पश्चात पौथी पूजन कर श्री राधा रसामृत कथा का शुभारंभ किया गया

Next Post

पिता और पुत्र के बीच बढऩे लगती हैं दूरियां

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पिता और पुत्र का रिश्ता बहुत महत्वपूर्ण होता है। एक बच्चे को जन्म भले ही मां देती हों लेकिन दुनिया दिखाने का काम पिता ही करते हैं। बचपन में शिशु पिता के साथ खेलता है, मस्ती करता […]

You May Like