ड्राइवर हत्या मामले में छतरपुर विधायक अरविंद पटेरिया को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

छतरपुर। 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान राजनगर सीट से कांग्रेस के तत्कालीन विधायक कुंवर विक्रम सिंह के ड्राइवर की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने छतरपुर एसपी और वर्तमान भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया को नोटिस जारी किया है।

मृतक ड्राइवर राजिया अली की पत्नी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी विधायक अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी न होने पर एसपी से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में डीजीपी, मुख्य सचिव और सीबीआई डायरेक्टर को भी नोटिस भेजा है।

मृतक की पत्नी की ओर से अधिवक्ता वरुण ठाकुर ने बताया कि चुनाव के दौरान उनके पति की गाड़ी चढ़ाकर हत्या की गई थी, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद निर्धारित की गई है।

Next Post

दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने खाया जहर,छतरपुर जिला अस्पताल में मौत

Mon Sep 22 , 2025
छतरपुर।महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र में रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बालिका ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार, लगभग तीन माह पहले उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले के आरोपी की पत्नी द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थीं। मानसिक […]

You May Like