
छतरपुर। 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान राजनगर सीट से कांग्रेस के तत्कालीन विधायक कुंवर विक्रम सिंह के ड्राइवर की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने छतरपुर एसपी और वर्तमान भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया को नोटिस जारी किया है।
मृतक ड्राइवर राजिया अली की पत्नी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी विधायक अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी न होने पर एसपी से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में डीजीपी, मुख्य सचिव और सीबीआई डायरेक्टर को भी नोटिस भेजा है।
मृतक की पत्नी की ओर से अधिवक्ता वरुण ठाकुर ने बताया कि चुनाव के दौरान उनके पति की गाड़ी चढ़ाकर हत्या की गई थी, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद निर्धारित की गई है।
