दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने खाया जहर,छतरपुर जिला अस्पताल में मौत

छतरपुर।महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र में रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बालिका ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार, लगभग तीन माह पहले उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले के आरोपी की पत्नी द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थीं। मानसिक तनाव और भय के कारण आज सुबह बालिका ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

गंभीर हालत में परिजन उसे पहले नौगांव अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

घटना की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। इस दर्दनाक घटना से इलाके में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों और धमकी देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बालिका की मौत ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि दुष्कर्म पीड़िताओं को पर्याप्त सुरक्षा और न्याय दिलाने में सिस्टम कितना संवेदनशील है।

Next Post

नवरात्रि से पहले विवादित बैनर से बवाल, विहिप ने की शिकायत

Mon Sep 22 , 2025
इंदौर। नवरात्रि के एक दिन पूर्व चंदन नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर इलाके में लगे एक विवादित बैनर को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। नूरी मस्जिद के सामने लगाए गए इस बैनर पर “आई लव मोहम्मद” जैसे नारे लिखे हुए थे। देर रात लगाए गए इस बैनर की जानकारी […]

You May Like