एमपी की पांच लखपति दीदी महाराष्ट्र में होगी आज सम्मानित

– पीएम मोदी आज ईन दीदी यों से होंगे रूबरू
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 24 अगस्त. मप्र की लखपति दीदियां रविवार को जलगांव महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संवाद, सम्मान पत्र लेंगी.

ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि सौ दिनों में एमपी में 96,240 लखपति दीदियां बन गई है. इनमें से 05 दीदी यों का सम्मान समारोह रविवार को महाराष्ट्र राज्य के जलगांव में हो रहा है. मध्य प्रदेश की पांच लखपति दीदियां कार्यक्रम में शामिल होने जलगांव पहुंच गई हैं।प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की लखपति दीदियों को सम्मान-पत्र देंगे. इनमें गुना जिले की लखपति दीदी गंगा अहिरवार को सम्मान-पत्र दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के सौ दिनों में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य मिलने के बाद मध्यप्रदेश में 96 हजार 240 बहनें लखपति दीदी बन गईं। इनको मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से वित्तीय सहायता, बाज़ार सहायता एवं तकनीकी सहायता दी गई है। इनके स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की पहुंच बड़े बाजारों तक बनाने के लिये डिजीटल प्लेटफार्म पर लाकर ऑनलाईन मार्केटिंग की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में गठित लगभग पांच लाख महिला स्व-सहायता समूहों से गांवों के लगभग 62 लाख गरीब परिवार जुड़ गये हैं और वे सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं। लखपति दीदी बनने की संभावना वाली स्व-सहायता समूह की सदस्य बहनों की पहचान लखपति सीआरपी (सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति) दीदियां कर रही है। ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि लखपति दीदियां मध्यप्रदेश का गौरव हैं।

प्रधानमंत्री मोदी से सीहोर जिले की लखपति दीदी संगीता मालवीय और गुना की लखपति दीदी कामिनी शर्मा संवाद करेंगी। छिंदवाड़ा जिले की लखपति दीदी लक्ष्मी तिर्के और देवास जिले की लखपति दीदी रोशनी लोधी भी उपस्थित रहेंगी।

पटेल ने कहा कि जलगांव के कार्यक्रम के बाद मध्यप्रदेश के संकुल स्तरीय संघ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जहां सीएलएफ की समस्त लखपति दीदियों को सम्मान-पत्र दिये जायेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों को लगभग 110 करोड़ रूपये बैंक ऋण (सीसीएल) राशि दी जायेगी और लगभग 171 करोड़ सामुदायिक निवेश निधि (आरएफ सीआईएफ) का वितरण किया जायेगा।

Next Post

आन्ध्र प्रदेश में कारखाने में विस्फोटः मानवाधिकार का नोटिस

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने आंध्र प्रदेश के एक निजी औद्योगिक इकाई में विस्फोट में श्रमिकों की मृत्यु के मामले में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर […]

You May Like