आन्ध्र प्रदेश में कारखाने में विस्फोटः मानवाधिकार का नोटिस

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने आंध्र प्रदेश के एक निजी औद्योगिक इकाई में विस्फोट में श्रमिकों की मृत्यु के मामले में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस मामले में उसहने मीडिया की खबरों के आधार पर स्वतः संज्ञान लेते हुये यह नोटिस जारी किया है।
विज्ञप्ति के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 21 अगस्त 2024 को, अनकापल्ली जिले के अच्युतपुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र में एक निजी औद्योगिक इकाई में रिएक्टर विस्फोट में कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गये थे।
आयोग ने कहा है कि इस मामले में सुरक्षा मानकों में किसी भी लापरवाही का पता लगाने के लिए गहन जांच के निर्देश दिए, विस्तृत रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर अपेक्षित है।
आयोग के नोटिस में आन्ध्र प्रदेश के अधिकारियों से घटना के संबंध में एफआईआर की स्थिति, घायलों के स्वास्थ्य और चिकित्सा उपचार एवं मृतकों और घायलों के परिवारों को सहायता राशि के वितरण के विषय में जानकारी देने को कहा गया है।
आयोग ने यह भी पूछा है कि यदि इस त्रासदी के लिए कोई अधिकारी जिम्मेदार है तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी है।

Next Post

सरकार की युवा विरोधी नीति के कारण देश में नौकरियों का आकाल : खड़गे

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार की नीतियां युवा विरोधी हैं जिसके कारण कंपनियों में रोजगार के अवसर घटे हैं और मुट्ठी भर सरकारी नौकरियों के लिए […]

You May Like