राशन में धांधली की शिकायत करने ग्रामीणों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे विधायक 

झाबुआ। जिले के ग्रामीण क्षेत्रांे में आए दिन शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर समय पर अनाज नहीं मिलने एवं सेल्समेन तथा अन्य कर्मचारियों की गडबडी की शिकायतें प्राप्त हो रहीं है, लेकिन जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई के प्रति लापरवाही बरती जा रहीं है। उचित मूल्य दुकानों पर शिकायत नंबर चस्पा नहीं होने के साथ सेल्सेमनों द्वारा ग्राहकों से दादागिरी एवं दबंगई भी दिखाई जाती है। उक्त मामले में ही झाबुआ विकासखंड के ग्राम गोला छोटी के ग्रामीणों को समय पर राशन नहीं मिलने एवं सेल्समेन द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आयुष ओहारी एवं सरपंच नागरसिंह डामोर को मिलने पर वे ग्रामीणों के साथ गोपाल कॉलोनी स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे। जहां क्षेत्रीय विधायक डॉ भूरिया के साथ समस्त ग्रामीणजन कलेक्टोरेट में जमा हुए। जहां पर कलेक्टर एवं एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. भूरिया ने अवगत करवाया कि ग्राम गोलाछोटी में उचित मूल्य दुकान पर प्रतिमाह 170 क्विंटल अनाज प्राप्त होता है, किंतु मात्र 50 क्विंटल ही वितरित हो रहा है। शेष राशन सेल्समेन एवं अन्य कर्मचारी चट कर रहे है। पात्र ग्रामीणों को समय पर एवं पर्याप्त खाद्यान्न नहीं मिलने से बाजार से राशन सामग्री खरीदना पड़ रहीं है। सेल्समेन द्वारा ग्रामीणों से पीओएस मशीन पर अंगूठे तो लगवा लिए गए है, किंतु दो माह से खाद्यान्न सामग्री नहीं दी जा रहंी है।

शिकायत नंबर चस्पा करने व समय पर राशन वितरण के निर्देश

विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने बताया की आए दिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री प्राप्त नहीं होने की उन्हें शिकायते प्राप्त हो रहीं है, लेकिन जिला प्रशासन एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी कुंभकरणीय नींद में सो रहे है। विधायक डॉ. भूरिया ने मौके से ही जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर आवश्यक रूप से शिकायत नंबर सूचना पटल पर जारी करने के साथ सभी उचित मूल्य दुकानों पर नियमानुसार समय पर राशन वितरण की व्यवस्था खाद्य आपूर्ति विभाग से सुनिश्चित करने हेतु निर्देश प्रदान किए। कलेक्टोरेट में विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलाछोटी के अनेक ग्रामीणजन एवं युवा कांग्रेस के ने पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

4 झाबुआ-3- प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते विधायक डॉ. भूरिया

Next Post

हार्डवेयर की दुकान में भडक़ी आग, दमकल ने पाया काबू

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 4 फरवरी, समान थाना अन्तर्गत हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई. गड़रिया मोड़ में शिव शक्ति इंटरप्राइजेज में दोपहर हुई आगजनी की घटना के बाद हडकम्प मच गया. आनन-फानन पुलिस और दमकल […]

You May Like