ट्रंप का बड़ा फैसला, 27 अगस्त से भारत पर 50% टैरिफ लागू

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने जारी किया नोटिफिकेशन, भारत से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर लगेगा भारी टैरिफ।

वॉशिंगटन, 26 अगस्त (वार्ता): पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 27 अगस्त से भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस फैसले से भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर गहरा असर पड़ने की आशंका है।

‘अमेरिकी कंपनियों को मिलेगा लाभ’

ट्रंप ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि यह कदम ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी कंपनियों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाना है। यह टैरिफ कुछ खास भारतीय उत्पादों पर लगाया जाएगा, जिससे अमेरिकी कंपनियों को फायदा होगा।

भारत पर क्या होगा असर?

इस फैसले का भारत पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है। जिन उत्पादों पर यह टैरिफ लगाया जाएगा, उनकी कीमत अमेरिकी बाजार में बढ़ जाएगी, जिससे उनकी मांग घट सकती है। इससे भारत के निर्यातकों को भारी नुकसान हो सकता है।

Next Post

बिग बॉस 19: पहले दिन ही 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट, क्या होगा मिड-वीक एविक्शन?

Tue Aug 26 , 2025
बिग बॉस के घर में पहले ही दिन हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया, जानिए किन कंटेस्टेंट्स पर लटकी है बेघर होने की तलवार। मुंबई, 26 अगस्त (वार्ता): टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में पहले ही दिन बड़ा हंगामा देखने को मिला। घर में एंट्री लेने के […]

You May Like