नवभारत न्यूज
रीवा, 4 फरवरी, समान थाना अन्तर्गत हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई. गड़रिया मोड़ में शिव शक्ति इंटरप्राइजेज में दोपहर हुई आगजनी की घटना के बाद हडकम्प मच गया. आनन-फानन पुलिस और दमकल पहुंचा. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
भवन के दूसरे माले में संचालित दुकान में भीषण आग लगी है. दुकान के भीतर भारी मात्रा में पेंट होने की वजह से आग और भी विकराल हो गई. समय रहते पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस दमकल के साथ पहुंची. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. अगर समय पर दमकल न पहुंचता तो आग की लपेट में कई अन्य दुकाने आ सकती थी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही हुई है, यह जांच का विषय है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दुकान की ऊपरी हिस्से में इलेक्ट्रिक बिल्डिंग का काम चल रहा था, जिस दौरान निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल दुकान के भीतर भारी मात्रा में पेंट सहित हार्डवेयर का सामान रखे होने से आग तेजी के साथ फैली और चंद् मिनट में ही आ$ग ने विकराल रूप धारण कर लिया है.