हार्डवेयर की दुकान में भडक़ी आग, दमकल ने पाया काबू

नवभारत न्यूज

रीवा, 4 फरवरी, समान थाना अन्तर्गत हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई. गड़रिया मोड़ में शिव शक्ति इंटरप्राइजेज में दोपहर हुई आगजनी की घटना के बाद हडकम्प मच गया. आनन-फानन पुलिस और दमकल पहुंचा. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

भवन के दूसरे माले में संचालित दुकान में भीषण आग लगी है. दुकान के भीतर भारी मात्रा में पेंट होने की वजह से आग और भी विकराल हो गई. समय रहते पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस दमकल के साथ पहुंची. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. अगर समय पर दमकल न पहुंचता तो आग की लपेट में कई अन्य दुकाने आ सकती थी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही हुई है, यह जांच का विषय है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दुकान की ऊपरी हिस्से में इलेक्ट्रिक बिल्डिंग का काम चल रहा था, जिस दौरान निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल दुकान के भीतर भारी मात्रा में पेंट सहित हार्डवेयर का सामान रखे होने से आग तेजी के साथ फैली और चंद् मिनट में ही आ$ग ने विकराल रूप धारण कर लिया है.

Next Post

कमीशन में फंसी स्कूलों को विद्युत एवं स्वच्छता की मिली राशि

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के खाते में भेजी गई है स्कूलों की राशि, कमीशन देने पर जारी हो रही राशि नवभारत न्यूज सीधी 4 फरवरी। सरकारी स्कूलों को विद्युत एवं स्वच्छता व्यवस्था के लिये मिली राशि कमीशन में […]

You May Like