पोल वॉल्टर मोंडो डुप्लांटिस ने 12वीं बार तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड: पहली बार अपने घर में रचा इतिहास, 6.26 मीटर की छलांग लगाकर कायम की बादशाहत

स्वीडिश सुपरस्टार ने जोहान्सबर्ग में डायमंड लीग मीट में नया कीर्तिमान स्थापित किया; ओलंपिक और विश्व चैंपियन ने अपने ही रिकॉर्ड को सुधारा, पेरिस ओलंपिक से पहले जबरदस्त फॉर्म।

स्वीडन, 16 जून (वार्ता): पोल वॉल्ट के स्वीडिश सुपरस्टार मोंडो डुप्लांटिस ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने रविवार को अपने गृह देश जोहान्सबर्ग में डायमंड लीग मीट के दौरान 6.26 मीटर की शानदार छलांग लगाकर अपना ही विश्व रिकॉर्ड 12वीं बार तोड़ दिया। यह पहली बार है जब डुप्लांटिस ने अपने घरेलू मैदान पर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है, जिससे यह उपलब्धि और भी खास हो गई है।

24 वर्षीय ओलंपिक और विश्व चैंपियन डुप्लांटिस ने अपने पिछले विश्व रिकॉर्ड 6.25 मीटर को सुधारा, जिसे उन्होंने पिछले साल यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था। जोहान्सबर्ग में घरेलू दर्शकों के सामने मिली यह सफलता डुप्लांटिस के लिए भावनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण थी, जिन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक छलांग के बाद जमकर जश्न मनाया। इस नए रिकॉर्ड के साथ, डुप्लांटिस ने पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले अपनी जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया है, जहां वह एक बार फिर स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार होंगे। उनके लगातार रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला यह दर्शाता है कि वह इस खेल में अजेय होते जा रहे हैं और हर बार खुद को ही चुनौती दे रहे हैं।

डुप्लांटिस ने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “अपने घर में दर्शकों के सामने यह करना अविश्वसनीय है। मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगा कि मैं इसके लिए तैयार था।” उनके कोच और पिता ग्रेग डुप्लांटिस ने भी उनकी इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। डुप्लांटिस की यह निरंतर सफलता उन्हें सर्वकालिक महान एथलीटों की श्रेणी में ला खड़ा करती है। उनकी तकनीकी दक्षता, मानसिक शक्ति और लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की इच्छाशक्ति उन्हें पोल वॉल्ट में एक अद्वितीय खिलाड़ी बनाती है। इस नए विश्व रिकॉर्ड के साथ, डुप्लांटिस ने एथलेटिक्स की दुनिया में अपनी बादशाहत एक बार फिर साबित कर दी है।

Next Post

इजरायल-ईरान तनाव: धमाकों के बीच ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र कर रहे वतन वापसी की गुहार, दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन

Mon Jun 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेहरान सहित कई शहरों में सैन्य हमलों और विस्फोटों के बाद बढ़ी चिंता; भारतीय दूतावास सक्रिय, छात्रों और परिजनों को सुरक्षित वापसी का आश्वासन। तेहरान, 16 जून (वार्ता): इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के […]

You May Like