रीवा से चलेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन, कर सकेगें ज्योतिर्लिंग के दर्शन

नवभारत न्यूज

रीवा, 2 फरवरी, तीर्थयात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आई. आर. सी. टी. सी.) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का विशेष संचालन किया जा रहा है.

यह ट्रेन 25 मार्च 2025 को रीवा से ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी. ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, शुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन एवं रतलाम स्टेशनों से गुजरेगी. इस विशेष यात्रा के दौरान श्रद्धालु द्वारका, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर एवं घृष्णेश्वर जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. रीवा से यह ट्रेन चलेगी और विभिन्न स्टेशनो से होते हुए भोपाल कमलापति पहुंचेगी.

10 रातें, 11 दिनों का टूर पैकेज

स्लीपर क्लास (एसएल- इकॉनॉमी श्रेणी) 20,700/- प्रति व्यक्ति

3 एसी (स्टैंडर्ड श्रेणी) 34,600/- प्रति व्यक्ति

2 एसी (कम्फर्ट श्रेणी) 45,900/- प्रति व्यक्ति

ये सुविधाएं मिलेगी

एचएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा

ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड शाकाहारी भोजन

गुणवत्तायुक्त बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों का भ्रमण

यात्रा के अनुसार होटलों में ठहरने की व्यवस्था

यात्रा बीमा एवं हाउसकीपिंग सेवा

यात्रा के लिये बुकिंग काउंटर पर सम्पर्क किया जा सकता है. रीवा से जिन्हे ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने है वह इस सुविधा का लाभ ले सकते है. विभिन्न धार्मिक नगरी से होकर यह ट्रेन गुजरेगी. 25 मार्च को यह ट्रेन रीवा से रवाना होगी. यात्रियो के सुविधाओं को देखते हुए कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है.

Next Post

प्रसिद्ध शिवा बाबा वार्षिक मेलें में 6 एकड़ में लगेगी 300 दुकानें,12 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुक्ता खुर्द में 2 से 14 फरवरी तक आयोजित   नवभारत न्यूज, बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के धूलकोट क्षेत्र स्थित सुक्ता खुर्द में प्रसिद्ध शिवा बाबा का वार्षिक मेला 2 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। तैयारियों […]

You May Like

मनोरंजन