गेर में गैंग बनाकर काम कर रहे थे बाहर से आए चोर

एनआरआई भी इस बार बने लुटेरों का शिकार
गेर में इस बार हुई 35 शिकायतें दर्ज

इंदौर: इस बार की गेर में गैंग बनाकर काम कर रहे बाहर के चोरों ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया. रंगपंचमी पर गेर देखने आए एनआरआई भी इस बार लुटेरों का शिकार बन गए. थाना एमजी रोड में अब तक 35 से अधिक चोरी की शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें सोने की चेन और महंगे मोबाइल चोरी होने की घटनाएं शामिल हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी का शिकार केवल स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि कई एनआरआई भी हुए हैं.

एमजी रोड थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि एनआरआई दीपेश हेमनानी ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि वह और उनके परिवार के सदस्य हर साल रंगपंचमी के दौरान गेर देखने इंदौर आते हैं, लेकिन इस बार गेर के दौरान उनकी महंगी सोने की चेन चोरी हो गई. इसी तरह से अन्य कई लोगों की सोने की चेन, ब्रेसलेट और महंगे मोबाइल चोरी हो गए.

उन्होंने एमजी रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस से उम्मीद जताई कि उनका सामान जल्द ही बरामद हो जाएगा. वहीं अब तक 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शिकायतें लगातार आ रही हैं, और पुलिस ने चोरी के मामलों को गंभीरता से लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमें बनाई हैं और गेर के हर कोने के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है. कई चोर बाहर से आए थे और गैंग बनाकर काम कर रहे थे.

महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले 8 पकड़ाए
इस दौरान गेर में महिलाओं से छेड़छाड़, भद्दे कमेंट और गलत हरकत करने वाले 8 बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है. इन बदमाशों में 21 वर्षीय अभिषेक जाटव, 23 वर्षीय दीपांशु चौहान, 44 वर्षीय प्रकाश प्रजापत, 19 वर्षीय उमग डाकवे, 46 वर्षीय नरेंद्र कुशवाह, 32 वर्षीय मनीष तमाडे, 38 वर्षीय ऋषि रावल और 26 वर्षीय प्रशांत नाथ शामिल हैं. इसके अलावा, गेर में परिवारों के साथ आए महिला-पुरुषों और युवतियों से बदतमीजी करने वाले कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

हरियाणा के चोर को पकड़ा, साढ़े चार तोला सोने की चेन बरामद
डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि गेर में अपराधों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीम को सादी बदी में तैनात किया गया था. इस टीम ने 32 वर्षीय सोनू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो हरियाणा के फरिदाबाद का निवासी है. आरोपी के पास से साढ़े चार तोला वजनी सोने की चेन और चेन काटने वाला औजार बरामद हुआ है.

सोनू ने महू से गेर देखने आए 65 वर्षीय मोहनलाल रूनवाल के गले से सोने की चेन चुराई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर चेन बरामद की गई है. गेर के दौरान हुई इन घटनाओं ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का दावा किया है

Next Post

बकाया संपत्ति कर को लेकर कांग्रेस कार्यालय की दुकानें सील

Sun Mar 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: नगर निगम ने आज संपत्ति कर जमा नही करने पर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन की दुकानें सील कर दी. निगम का दुकानों पर दस लाख रुपए संपत्ति कर बकाया है. नगर निगम राजस्व विभाग ने आज […]

You May Like

मनोरंजन