वार्ड 30 के गुरु नगर नई सीवरेज लाइन डलने से लोगों को राहत की उम्मीद

इंदौर: बर्फानी धाम क्षेत्र में आने वाले वार्ड क्रमांक 30 में पिछले कई वर्षों से अनेकों समस्याएं देखने को मिली है. वार्ड की सीवरेज लाइन को लेकर भी वार्ड वासियों ने समस्याएं साझा की थी. जनहित से जुड़ी समस्याओं की ख़बरों को नवभारत द्वारा प्राथमिकता से प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान इस ओर केंद्रित किया जाता रहा है ताकि जनहित का कार्य किए जा सके. हाल ही में करीब आठ वर्ष बाद वार्ड के गुरू नगर में ढाई फिट चौड़ी सीवरेज की नई लाईन डालने को कार्य शुरू किया गया. यहां कार्य पिछले दस दिनों से लगातार चल रहा है. इस कार्य से लोगों में खुशी तो है लेकिन रखरखाव के अभाव के चलते यह लाईन कितने समय चलेगी इसकी चिंता भी है।
इनका कहना है
सीवरेज लाइन की समस्या झेलते-झेलते तकरीबन आठ-दस साल हो चुके थे. क्षेत्र की सभी गलियों के रहवासी ड्रेनेज चौक से परेशान थे. बहती गंदगी से हाल बुरा था. अभी बड़ी लाईन डाली जा रही है.
मुकेश कुश्वाह
अभी तो कार्य चल रहा है अभी तो पता नहीं चलेगा कि नई लाईन डालने के बाद और क्या कमी रह गई है. चार-पांच महिनों बाद ही पता चलेगा की कार्य गुणवत्ता से हुआ है.
सुमन बाई
आए दिन सीवरेज लाइन चोक हो जाती थी, जिस कारण चेंबर से गंदगी सड़क पर बहती थी. बार-बार शिकायत करना पड़ती थी. अब कार्य हुआ है तो देखते है समस्या हल हुई या वहीं के वहीं है.
दीपमाला नानेरिया

Next Post

मोगरे की लड़ों से महकेगा राम दरबार, बनेगा शीश महल, 5 लाख दर्शनार्थी आएंगे

Wed Apr 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: रामनवमी के अवसर पर इस बार रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान राम जानकी शीश महल में विराजेंगे. शीश महल बनाने के लिए मथुरा वृंदावन से 15 कलाकारों का दल पिछले एक सप्ताह से महल बनाने की […]

You May Like

मनोरंजन