मोगरे की लड़ों से महकेगा राम दरबार, बनेगा शीश महल, 5 लाख दर्शनार्थी आएंगे

इंदौर: रामनवमी के अवसर पर इस बार रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान राम जानकी शीश महल में विराजेंगे. शीश महल बनाने के लिए मथुरा वृंदावन से 15 कलाकारों का दल पिछले एक सप्ताह से महल बनाने की तैयारी कर रहा है. मंदिर में रामनवमी से हनुमान जयंती तक अखंड रामायण का पाठ भी होगा, जो काकंडा आरती के साथ संपन्न होगा.
मंदिर के मुख्य पुजारी प.दीपेश व्यास ने बताया कि इस बार भगवान राम जानकी शीश महल से श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे.रामनवमी पर दोपहर 12 बजे महा आरती होगी और विशेष भोग लगाया जाएगा. उसी दिन सुबह अखंड रामायण का पाठ शुरू हो जाएगा. शीश महल में मोगरे के फूलों से सजावट की जाएगी. पूरा मंदिर परिसर हर बार की तरह विशेष साज सज्जा के साथ आकर्षक श्रृंगार में भगवान श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे.
दर्शन की विशेष व्यवस्था
अखंड रामायण पाठ का समापन हनुमान जयंती के दूसरे दिन कांकडा आरती के साथ संपन्न होगा. मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विशेष व्यवस्था की जा रही है. जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी. इस अनुमान है कि सुबह से रात तक 5 लाख से ज्यादा दर्शनार्थी दर्शन करने पहुंचेंगे.

Next Post

स्कूलों में मना प्रवेश उत्सव, उपहार भी भेंट किए

Wed Apr 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: आज से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया. पूरे प्रदेश में आज स्कूली प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस दौरान बच्चों को नियमित स्कूल आने और प्रवेश उत्सव के तहत उपहार भेंट किए गए. शहर में आज […]

You May Like

मनोरंजन