रिटायरमेंट पार्टी में नगदी से भरे व्यवहार लिफाफे, सोने का हार चोरी

जबलपुर:अधारताल थाना अंंतर्गत जयप्रकाश नगर निवसी जीसीएफ फैक्ट्री से रिटायर्ड ओएस की रिटारमेंट पार्टी के दौरान मंच पर रखा बैग चोरी हो गया जिसमें नगदी रूपए से भरे व्यवहार के लिफाफे, सोने का हार रखा हुआ था।पुलिस के मुताबिक अर्जुन सिंह ठाकुर 60 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर के पास अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जीसीएफ फैक्ट्री में ओएस के पद पर था।

31 जनवरी को रिटायर्ड हुआ है रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में उसके द्वारा प्रकाश तिराहा के पास एक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें उसके परिवार, रिश्तेदार एवं फैक्ट्री के कर्मचारी आये थे पार्टी के टेंट केटर्स की जिम्मेदारी उदय अग्रवाल, अग्रवाल टेंट हाउस को दी गयी थी जो भोजन, मंच व्यवस्था, साज सज्जा की व्यवस्था अपने साथ आये अन्य लडक़ों से करवा रहे थे मंच के ऊपर वह अपनी पत्नी मालती ठाकुर के साथ बैठा था परिजन रिश्तेदार, दोस्त जो व्यवहार लाकर देते थे अपने काले सफेद फूलदार बैग में डाल दिया करते थे.

उसकी बेटी नेहा ठाकुर नैनपुर मंडला से समारोह में शामिल होने आयी थी बेटी ने अपना सोने का हार उतारकर मां मालती ठाकुर को दिया था जो उसी बैग में रख लिया था कुछ समय के लिये हम दोनेां मंच से उतरकर दोस्तों से मिलने आये थे लगभग 11 बजे मंच पर वापस पत्नी के साथ जाने लगा तो बैग मंच की टेबल पर नहीं मिला बैग में व्यवहार के लिफाफा एवं बेटी का सोने का हार रखा था ।

Next Post

बिना ओटीपी पूछे खाते से उड़ाई रकम

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  साइबर ठग पर दर्ज हुई एफआईआर जबलपुर: साइबर अपराधी बेखौफ हो गए है, ये साइबर ठग काफी शातिर है, भोले-भाले लोगों के साथ उम्रदराज लोगों को टारगेट कर रहे है, इसके साथ हर दिन नए-नए पैंतरे भी […]

You May Like

मनोरंजन