शुद्ध पेयजल और बाथरूम की नहीं है व्यवस्था
जबलपुर:मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्र 6 की तरफ से बाहर आकर आरपीएफ बूथ के पास मेट्रो बस पकड़ने वाले यात्रियों को धूप, बरसात में घंटों खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता है। इनमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे सब शामिल हैं। स्टेशन परिसर से बड़ी संख्या में रेल यात्री अपने घर के लिए मेट्रो बस पकड़ते हैं। जहाँ बस खड़ी होती है, वहाँ यात्रियों के लिए बैठने के साथ साथ धूप से बचने का शेड, बाथरूम और स्वच्छ पेयजल का इंतजाम भी नहीं है। जिसके कारण यात्रियों को फुटपाथ पर बैठकर समय गुजारना पड़ता हैं। जबकि रेलवे और मेट्रो बस विभाग सुविधा के नाम पर यात्रियों से लाखों की कमाई करते है। लेकिन यात्रियों के बैठने की सुविधा देने में अधिकारियों को परेशानी हो रही है।
ऐसे हो इंतजाम
मेट्रो बस के इंतजार में खड़े यात्रियों के लिए यहां पर एक शेड का होना अत्यंत जरूरी है। जिससे यात्रियों को धूप और बारिश से बचाव मिलेगा। वही इस स्टॉप पर स्वच्छ पेयजल का इंतजाम होना भी आवश्यक है ताकि जरूरत पड़ने पर यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। यात्री प्रतीक्षालय में महिला एवं पुरुष के टॉयलेट की व्यवस्था भी होनी चाहिए जिससे यात्रियों को सहूलियत रहे और यहां वहां गंदगी भी ना फैले।
सुबह से रात तक एक जैसे हालात
ट्रेन से उतरकर रोज सैकड़ों यात्री मेट्रो बस पकड़ते हैं। वे अस्थाई बस स्टॉप के फुटपाथ पर इधर-उधर बैठे रहते हैं। महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। लोगो को एक बार जमीन पर बैठ जाने के बाद उठने में परेशानी होती है। यहाँ पर न पानी की व्यवस्था है, न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिससे रोज सैकड़ों यात्री परेशान होते हैं। इस बात की जानकारी मेट्रो के चालकों और रेलवे के अधिकारियों को भी है फिर भी वह मौन धारण कर बैठे हैं।
इनका कहना है
आपके द्वारा बताई गई इन समस्याओं को विभाग तक पहुंचा दिया जाएगा। और जिन भी उपकरणों की जरूरत है उन्हें वहां लगवा दिया जाएगा।
डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम, पश्चिम मध्य रेल