पार्षद पर जमीन हथियाने का आरोप

अधिवक्ताओं ने एसपी से की शिकायत
जबलपुर: कांग्रेस पार्षद पर जमीन हथियाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता मोहम्मद अलतमश के पिता मोहम्मद असलम की भूमि  अधारताल के ग्राम बैतला में है। आरोप है कि कांग्रेस पार्षद शफीक हीरा जबरन कब्जा करना चाह रहा है। चौबीस सौ वर्ग फिट के प्लाट पर शफीक हीरा पांच माह पूर्व की रजिस्ट्री कराकर उस पर कब्जा करना चाह रहा है, जबकि उक्त रजिस्ट्री फर्जी है।

कूट रचित करके जुबेदा बी का नाम विक्रेता के रूप में उपयोग किया गया है। जबकि वास्तविकता में जो रजिस्ट्री कार्यालय में छायाचित्र लिया गया वह जुबेदा बी है ही नहीं और उक्त भूमि का जुबेदा बी नाम से कोई लिंक ही नहीं है।  जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र दत्त, प्रशांत नायक, मो. शाकिर, दुर्गेश मनाना, शाबाव खान सहित अन्य अधिवक्तागणों ने आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Next Post

सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार से मारपीट

Wed Jan 8 , 2025
भोपाल: कोलार इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार के साथ निजी कंपनी के कर्मचारियों ने मारपीट कर दी. उनके बाच चैंबर के ढक्कन हटाने को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है. पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश […]

You May Like