सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार से मारपीट

भोपाल: कोलार इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार के साथ निजी कंपनी के कर्मचारियों ने मारपीट कर दी. उनके बाच चैंबर के ढक्कन हटाने को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है. पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जानकी नगर चूनाभट्टी निवासी महेश नरवानी (52) ठेकेदारी करते हैं. इन दिनों कोलार रोड स्थित बिरासा हाईट्स के पास फोर लेन सड़क निर्माण का काम चल रहा है.

इस इलाके में निजी टेलीकाम कंपनी की केबिल लाइन डाली गई है, जिसके चैंबर बने हुए हैं. मंगलवार दोपहर निर्माण कार्य के चलते टेलीकाम कंपनी के चैंबर बाधक बन रहे थे, इसलिए ठेकेदार महेश ने चैंबर को ढक्कनों को हटवा दिया. इसको लेकर टेलीकाम कंपनी के कर्मचारियों के साथ उनका विवाद हो गया. मामूली बहसबाजी के साथ शुरू हुआ यह विवाद झगड़े में बदल गया. उसके बाद कंपनी के करीब आधा दर्जन कर्मचारियों ने ठेकेदार के साथ जमकर मारपीट कर दी. जब तक कर्मचारी उन्हें बचाने पहुंचते, उसके पहले मारपीट करने वाले वहां से भाग निकले. पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार की रिपोर्ट पर परवेश अहिरवार, बृजेश लोधी, अनिल पांडे और अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं

Next Post

ट्रैफिक पुलिस 31 जनवरी तक मनाएगी सड़क सुरक्षा माह

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डीसीपी कार्यालय से निकली हेलमेट जागरूकता रैली ट्रैफिक अधिकारियों ने दिलाई नियमों के पालन की शपथ भोपाल:पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें (परवाह) की […]

You May Like

मनोरंजन