रात करीब दस बजे से वह ससुराल से लापता हो गया था। उसके लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस थाने में दी थी। जिस पर गुमइंसान का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच मंगलवार को लमतरा औद्योगिक क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लापता युवक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने शव की पहचान लापता हुए युवक अर्जुन पटैल के रुप में की है।
पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।