ससुराल से लापता युवक का शव जंगल में मिला

कटनी:कुठला थाना अंतर्गत पिलौंजी गांव स्थित अपनी ससुराल से तीन दिसंबर से लापता युवक का शव मंगलवार को लमतरा औद्योगिक क्षेत्र के जंगल में मिला है। युवक के शव को जंगली जानवरों ने भी खा लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के क्षत-विक्षत शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि रीठी थाना क्षेत्र के थनौरा गांव निवासी अर्जुन पिता सुखचैन भूमिया (20) तीन दिसंबर को साले के लड़की के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कुठला थाना क्षेत्र के पिलौंजी गांव अपनी ससुराल गया था।

रात करीब दस बजे से वह ससुराल से लापता हो गया था। उसके लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस थाने में दी थी। जिस पर गुमइंसान का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच मंगलवार को लमतरा औद्योगिक क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लापता युवक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने शव की पहचान लापता हुए युवक अर्जुन पटैल के रुप में की है।

पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।

Next Post

अमरकंटक में आग से 12 दुकानें जलकर खाक

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर: पवित्र नगरी अमरकंटक में जैन मंदिर के समीप स्थित दुकानों में सोमवार की रात्रि भीषण आगजनी की घटना में 12 दुकानें जलकर खाक हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग ने कुछ ही समय में […]

You May Like

मनोरंजन