जंगल में आग लगाने वाले आरोपी को वन कर्मियो ने पकड़ा

० मझौली न्यायालय ने भेजा जेल

सीधी (मझौली)7 अप्रैल। जंगल में आग लगाने वाले आरोपी को संजय टाईगर रिजर्व के गश्ती वन कर्मियों ने रंगों हांथों दबोच कर मझौली न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी एवं उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी के निर्देश में अग्नि सुरक्षा बावत परिक्षेत्र सहायक भदौरा अपने स्टाफ के साथ रात्रि वन गस्ती कर रहे थे। जहां आरोपी जयकुमार पिता मोतीलाल बालेन्द उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भदौरा थाना तहसील कुसमी को पीएफ 480ए में रात्रि 8 बजे आग लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया और आरोपी के ऊपर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 29, 30, 35, 50, 51 क एवं 52 के तहत वन अपराध क्रमांक 490/05 दिनांक 05.04.24 को मामला पंजीबद्ध कार्यालय मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ देने में वन परिक्षेत्राधिकारी सीएएल कोल, परिक्षेत्र सहायक संजीव कुमार सोनकर, साधु लाल सिंह, परिक्षेत्र सहायक भदौरा कालिमन सिंह, जयनारायण सिंह, जगदेव बैगा, रज्जन बैगा का सराहनीय योगदान रहा।

००००००००००००

Next Post

स्टे मिलते ही भूमि का हो गया रातों-रात नामांतरण

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० मामला जिला मुख्यालय के गोपदबनास तहसील गिर्द द्वितीय का, पीडि़त पक्षकार ने लगाये गंभीर आरोप नवभारत न्यूज सीधी 7 अप्रैल। तहसील न्यायालय को एसडीएम न्यायालय से विवादित भूमि के संबंध में स्टे आर्डर मिलते ही आनन-फानन […]

You May Like