अफगानिस्तान में 600 नशे के आदि लोगों उपचार के बाद अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़े

काबुल, 14 मार्च (वार्ता) दक्षिण अफ़गानिस्तान के कंधार प्रांत में एक पुनर्वास केंद्र में चिकित्सा उपचार के बाद कम से कम 600 नशा करने वाले लोग स्वस्थ होने के बाद अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ गए हैं।

स्थानीय मीडिया आउटलेट टोलोन्यूज़ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि नशे की लत के आदि इन लोगों को पुनर्वास केंद्र में पेशेवर और व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया गया है, साथ ही बताया गया है कि सभी 600 लोग अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ गए हैं।

इससे पहले नशे की लत के आदि लोगों को पुनर्वास केन्द्रों में उपचार देने के बाद उनके ठीक होने के पश्चात उन्हें इलेक्ट्रीशियन और बढ़ईगीरी जैसे छह पेशेवर क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया गया, और उन्हें अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ने के बाद काम करने और आजीविका कमाने के लिए पेशेवर उपकरणों का एक पैकेज भी दिया गया।

अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने नशे के आदि लोगों को पुनर्वास केंद्रों में ले जाने के अलावा, देश को नशे के खतरे और लत से दूर रखने के प्रयास में अफीम की खेती और नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Next Post

यादव ने होली मिलन समारोह में सभी को दीं मंगलकामनाएं

Fri Mar 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रदेशवासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं दीं। इस मौके पर डॉ यादव ने […]

You May Like

मनोरंजन