पंचांग 01 फरवरी 2025:-
रा.मि. 12 संवत् 2081 माघ शुक्ल तृतीया शनिवासरे दिन 1/59, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्रे रातअंत 5/12, परिघ योगे दिन 3/0, गर करणे सू.उ. 6/34 सू.अ. 5/26, चन्द्रचार कुम्भ रात 11/32 से मीन, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.
————————————————————-
आज जिनका जन्म दिन है- शनिवार 01 फरवरी 2025
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में दाम्पत्य जीवन में वाद विवाद होगा. अधिकारी के कोप कासामना करना होगा. व्यापार में अनिश्चितता की स्थिति रहेगी. वर्ष के मध्य में बैचारिक मंथन होगा. धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. वर्ष के अन्त में आर्थिक योजनाओं में लाभ होगा. साहसिक कार्यो में वृद्धि होगी, मनोबल बढेगा.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को दाम्पत्य जीवन में वाद विवाद होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अधिकारियों के कोप का सामना करना होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को बैचारिक मंथन होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को साहसिक क्षमता में वृद्धि होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को आर्थिक योजनाओं में लाभ होगा. मनोबल बढ़ा रहेगा.
————————————————————-
आज का भविष्य- शनिवार 01 फरवरी 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, सुशील, अपने कार्यों के प्रति सजग रहने वाला परोपकारी तथा दयालु स्वभाव का होगा. शिक्षा उत्तम रहेगी. नौकरी में अच्छी सफलता प्रा्रप्त करेगा. माता पिता को सुखी रखेगा.
————————————————————-
मेष- बच्चों के केरिअर और पढ़ाई की चिंता रहेगी. शांति से अच्छे समय का इंतजार करें. अस्वस्थ्यता एवं आलस्य का अनुभव होगा. कामकाज के प्रति मन में उदासीनता रहेगी.
वृषभ- समय की मांग के अनुसार काम में बदलाव करना पड़ सकता है. संतान पक्ष से सहयोग रहेगा. आपके मनोनुकूल कार्यक्रम बनने का योग है. प्रियजन से पीड़ा हो सकती है.
मिथुन- प्रतियोगी परीक्षा को लेकर चिंता रहेगी. पारिवारिक समस्या के समाधान के अवसर बढ़ेंगे. उत्तरदायित्वों की पूर्ति होगी. स्थान परिवर्तन की संभावना है. बुद्धि का विकास होगा.
कर्क- आपको अधिकारी की कटौती का मलाल रहेगा. मित्रों की सलाह पर विचार करें. नवीन योजनाओं का विस्तार होगा. प्रगतिवर्धक समाचार मिलेंगे. आय से अधिक धन व्यय होगा.
सिंह- सुविधा के सामान पर खर्च अधिक होगा. कामकाज में शिथिलता रहेगी. अरूचि का अनुभव होगा. अतिथि आगमन का योग है. व्यय पर नियंत्रण रखें.
कन्या- देखरेख के अभाव में कोई अच्छी योजना हाथ से निकल सकती है. धैर्य से काम लेना लाभकारी है. व्यर्थ की चिंता दूर होगी. महिला जाति की सलाह लाभदायक रहेगी.
तुला- युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. मन की अभिलाषा पूरी होगी. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. कुटुम्बियों से सहयोग मिलेगा. मित्र मिलन का योग है.
वृश्चिक- देनदारी के चलते आपसी विवाद बढ़ेगा. नजदीकी लोगों के कारण परेशानी होगी. कार्यों में अच्छी सफलता प्रापत होगी. भाई के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी.
धनु- आप अपनी बात मनवाने का भरपूर प्रयास करेंगे. भूमि संपत्ति वाहन आदि का प्रयोग करते समय सावधानी रखें. कोर्ट कचहरी के कार्यो में आपके पक्ष में निर्णय होंगे.
मकर- आपके करीबी लोग आपको मजधार में छोड़ देगें. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आयेगी. शिक्षा से संबंधित कामकाज में परिश्रम अधिक करना होगा.
कुम्भ- भावनाओं पर काबू रखकर व्यवहारिक निर्णय करें. अविवाहित वैवाहिकबंधन में बंध सकते हैं. शत्रु वर्ग पराजित होगां प्रियजनों के कारण भावनात्मक कष्ट होगा.
मीन- जोखिम के कार्यों से दूर रहें. चापलूस लोगों के कारण परेशानी होगी. पारिवारिक सुखों की प्राप्ति हागी. कामकाज में मानसिक रूप से व्यस्त रहना होगा. सम्मान मिलेगा.
————————————————————-
व्यापार-भविष्य:
माघ शुक्ल तृतीया को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, पीतल, लोहा और शेयर, बिनौला, जीरा, धनियां, लालमिर्च, हल्दी, मैथी के भाव में तेजी का रूख रहेगा. गुड, खांड में नरमी की चाल चलेगी. भाग्यांक 3715 है.
————————————————————-