अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त जेट विमान का ब्लैक बॉक्स पोटोमैक नदी में मिला

वाशिंगटन, 31 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुये सीआरजे700 जेट उड़ान का ब्लैक बॉक्स पोटोमैक नदी में मिला है।

सीएनएन ने गुरुवार को डेमोक्रेटिक सीनेटर मारिया कैंटवेल के कार्यालय के हवाले से बताया कि बुधवार देर रात, वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के लैंडिंग के दौरान 64 यात्रियों वाले एक क्षेत्रीय यात्री विमान की अमेरिकी सेना के एक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई थी। सैन्य हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे जबकि विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

गौरतलब है कि हवा में टकराने के बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए। यहां से अब तक करीब 28 शव बरामद किये जा चुके हैं।

एबीसी न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस के विमान से फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर दोनों को पुनः प्राप्त करके, राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड प्रयोगशाला में ले जाया गया है।

Next Post

स्पेन के राइनमेटॉल गोला-बारूद संयंत्र में विस्फोट, छह लोग घायल

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मैड्रिड, 31 जनवरी (वार्ता) स्पेन के मर्सिया प्रांत में राइनमेटाल गोला-बारूद संयंत्र में हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। स्पेनिश मीडिया ने आपातकालीन सेवाओं के हवाले से यह खबर दी है। कैडेना सेर रेडियो ने […]

You May Like