स्पेन के राइनमेटॉल गोला-बारूद संयंत्र में विस्फोट, छह लोग घायल

मैड्रिड, 31 जनवरी (वार्ता) स्पेन के मर्सिया प्रांत में राइनमेटाल गोला-बारूद संयंत्र में हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए।

स्पेनिश मीडिया ने आपातकालीन सेवाओं के हवाले से यह खबर दी है।

कैडेना सेर रेडियो ने गुरुवार को बताया कि मर्सिया शहर के पास राइनमेटाल गोला-बारूद संयंत्र में एक टैंक में विस्फोट हो गया और आग लग गयी।

आग ने संयंत्र के पास के वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं ने सभी पीड़ितों को सहायता प्रदान की और पांच अस्पताल में भर्ती थे।

रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में से एक की हालत गंभीर है।

उल्लेखनीय है कि जावली विएजो गांव में उद्यम की स्थापना 18वीं शताब्दी में एक बारूद कारखाने के रूप में की गई थी। वर्ष 2010 से कारखाने का स्वामित्व जर्मन कंपनी राइनमेटॉल की सहायक कंपनी राइनमेटॉल एक्सपल म्यूनिशन्स के पास है। यह सभी प्रकार के गोले, कारतूस और बम बनाता है। राइनमेटॉल एक्सपल म्यूनिशन अपने उत्पादों को तुर्की और इजरायली सेनाओं को निर्यात करता है और स्पेनिश सशस्त्र बलों को भी आपूर्ति करता है।

Next Post

गूगल से फोटो निकालकर जूम ऐप पर कराते थे रजिस्ट्रेशन

Fri Jan 31 , 2025
Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like