सीबीआई विशेष अदालत से बघेल को मिली बड़ी राहत, हुए बरी

रायपुर 04 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के बाद श्री बघेल को बरी कर दिया। विशेष अदालत ने श्री बघेल के खिलाफ लगाई गई सभी धाराएं हटाते हुए श्री बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं होने की बात कही।

वहीं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,“-सत्यमेव जयते- छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी कांड का मामला पहली बार अक्टूबर 2017 में आया था। दावा किया गया कि इस सेक्स सीडी कांड में तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत हैं। इसके बाद रायपुर के सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया।”

इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था। कांग्रेस ने इसे साजिश बताया था, जिसके बाद इस मामले में सितंबर 2018 में श्री बघेल की गिरफ्तारी भी हुई थी। श्री बघेल उस समय छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे। इस पूरे मामले में श्री बघेल पर साजिश रचने का आरोप लगा था, जिसके बाद श्री बघेल कोर्ट में जमानत लेने से इनकार कर दिया था और इसे जनांदोलन बना दिया था। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी जीत मिली थी और श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन गए थे।

Next Post

युवाओं और उद्योगों के बीच की दूरी होगी कम : यादव

Tue Mar 4 , 2025
भोपाल, 04 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-भोपाल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और रोड-शो के परिणामस्वरूप, मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए एक आकर्षक केंद्र बना और साथ ही कुशल मैन पॉवर उपलब्ध कराने वाला आदर्श स्थान पर बन गया है। डॉ यादव ने […]

You May Like