रीगन एयरपोर्ट के पास विमान दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी से 18 शव बरामद

वाशिंगटन, 30 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास बुधवार को एक यात्री विमान और सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर की टक्कर के बाद पोटोमैक नदी से 18 शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

‘सीएनएन’ ने बताया कि जिस नदी में टकराया हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहां बचाव और राहत कार्य जारी है। घटनास्थल से अब तक चार घायलों को बाहर निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान का संचालन करने वाली अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। एयरलाइनर ने विमान में अपने प्रियजनों के लिए एक हॉटलाइन स्थापित की है।

सीएनएन ने एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि ब्लैकहॉक पर तीन सैनिक सवार थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बयान में कहा कि उन्हें भयानक दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है और वह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जानकारी पर अधिक विवरण प्रदान करेंगे।”

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि पेंटागन स्थिति पर सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है और जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए तैयार है।”

अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन ने बताया कि हवा में टक्कर रात करीब नौ बजे हुई। जिसमें विचिटा, कंसास से रवाना हुआ एक क्षेत्रीय जेट और एक सैन्य ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर शामिल है। हवाई अड्डे से सभी टेकऑफ़ और लैंडिंग रोक दी गई है।

Next Post

सुकमा में नौ हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जगदलपुर, 30 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत पीएलजीए बटालियन नंबर-01 में सक्रिय 20 लाख के इनामी दो नक्सली दम्पति सहित नौ हार्डकोर नक्सलियों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक किरण चौहाण और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल […]

You May Like

मनोरंजन